बदायूं स्टेट हाइवे पर हादसा, मैजिक सवार 4 यात्रियों की मौत 16 घायल

यूपी के शाहजहांपुर में सवारियों से भरी टाटा मैजिक की ट्रक ने टक्कर हो गई। टाटा मैजिक में 20 यात्री सवार थे । मैजिक सवार चार यात्रियों क मौत हो गई, 16 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना कलान पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। देर रात कलान थाना क्षेत्र के बदायूं स्टेट हाईवे पर हुआ था हादसा।