#निगम के लिए “नासूर”
#प्रसंगवश/75 करोड़ से नई सड़क का निर्माण
#शाहजहांपुर पहले निगम बना। अब विकास प्राधिकरण भी बन गया है। इसके अनुरूप सुविधाएं अभी हैं नहीं.. पर टैक्स लाद दिए गए हैं। अब महानगर को महानगर बनाने के लिए प्रयास शुरू हुए हैं। न्यू ककरा सिटी बसाई जा रही है। जैविक पार्क से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक की विकास यात्रा इसी डूब इलाके की ओर ही बन रही है..कैसी प्लानिंग है ? ये तो नीति नियंता ही जानें पर, पर आमजन तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं।
#नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार ने बताया है कि इंदिरा नगर से केरूगंज तक रेलवे की ज़मीन पर रोड बनेगा… नई बात नहीं कही। पहले भी कई बार कवायद हो चुकी है। इस बीच कई अधिकारी बदल गए, लेकिन रेलवे की इस जमीन पर अवैध निर्माण ही नहीं बिजली के कनेक्शन तक लग गए। हैरत की बात है खरीद फरोख्त भी हो गई। नियमित कनेक्शन की जांच करने वाले बिजली विभाग से ये पूछा जाना चाहिए कि रेलवे की ज़मीन पर कनेक्शन कैसे किए गए ?
#अब आयुक्त ने 75 करोड़ से इस रेल रास्ते पर सड़क निर्माण का मसौदा बनाया है। बोल रहे हैं रेलवे मान गया है, जमीन हस्तांतरित हो जाएगी, लेकिन चुनौती ये है कि यहां हो चुके पक्के निर्माण को ध्वस्त कैसे किया जाएगा ? क्योंकि ये तो सरकार का ही वोट बैंक है …इनसे सख्ती से पेश आएगा प्रशासन ? दोनों तरफ हो चुका निर्माण हटाने बाधा नहीं आएगी ? सांसद अरुण सागर के प्रस्ताव पर शहर विधायक की अंदरूनी सहमति बनेगी ? क्योंकि सब खेल वोट बैंक की सियासत का है…अभी तक सियासत ही होती आई है, जबसे निगम बना है।
#जन मन न्यूज़27
Nagar Nigam Shahjahanpur
DM Shahjahanpur
Archna Verma Rajput