उत्सव मनाएं.. रंग में भंग किया तो कार्रवाई को तैयार रहें
#कमिश्नर व आईजी ने प्रशासन की तैयारियों के बारे बताया और अराजकता फैलाने वालों की आगाह किया
#कोतवाली चौक में गुफ्तगू करने के बाद छोटे व बड़े लाट साहब के जुलूस मार्गाे का जायजा लिया
शुक्रवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल शाहजहांपुर में थीं। साथ रहे पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह। दोनों अधिकारी कोतवाली चौक में चर्चित लाट साब के जुलूस पर चर्चा करने आए। जो लोग जुलूस निकालते हैं, उनको बुलाया गया। साथ ही अमन चैन के पुराने लंबरदारों को कुर्सियों पर विराजमान कराकर इस बार कैसे.. क्या होना चाहिए ? चर्चा की गई। सबने जैसी समझ थी..बताया। सफ़ाई, गंदगी, पानी, बिजली की बात की गई।
सबकी सुनने के बाद कमिश्नर ने कहा, सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, जो भी कमियां रह गई है, उन्हें जल्दी पूर्ण करा लिया जाएगा। कोई भी त्योहारों के कार्यक्रमों में व्यवधान डालेगा, उसे पर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आईजी ने कहा कि होली आपस में मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं। लाट साहब का जुलूस पूरे देश में विशेष तरह का है। इसे आनंद लेकर मनाएं। जुलूस से पहले तथा समाप्त होने से लेकर घर तक पहुंचने तक पूर्णतया ड्यूटी रहेगी।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि सड़कों की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरे होलिका दहन एवं धार्मिक स्थलों के ढकने एवं पेयजल आदि व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे तथा छतों पर ड्यूटी लगा दी गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, दिवाकर मिश्रा, सत्यम शर्मा, संजय वर्मा, दीप पंडित, मेहंदी हसन, निर्विकल्प, आलोक मिश्रा, देवेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठ, सचिन बाथम, वेदप्रकाश मौर्य, जितेंद्र तिवारी, बीनू वर्मा, राजीव सिंह, शिवम टण्डन, अर्जुन सिंह सहित जुलूस के आयोजक मौजूद रहे।
#जन मन न्यूज़