शाहजहांपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वीआई पी ग्रुप द्वारा शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के महिला वार्ड में नवजात कन्याओं और उनकी माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महिला वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक , नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ग्रुप की अध्यक्ष दीपमाला रस्तोगी ने कहा कि महिला दिवस पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए किया गया है। शासकीय अधिवक्ता आशीष त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया को जीतने के दो तरीके हैं। एक आक्रमण के जरिए और दूसरे समर्पण के जरिए। आक्रमण के जरिए सिकंदर ने दुनिया को जीतने की कोशिश की, लेकिन वह जीत न सका और समर्पण के रास्ते से महिलाओं को अंगीकार करते हुए दुनिया को जीता जा सकता है ।
ज्योति गुप्ता ने महिला दिवस के अवसर पर जन्मी कन्याओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लड़कियां जिस परिवार में जन्म लेती हैं वह बहुत भाग्यशाली होता है।
अंत में ग्रुप की जिला प्रभारी नीतू गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ.दीपा दीक्षित वर्षा गोस्वामी , रिद्धि बहल , रंजना तिवारी , अंशिका बॉथम , सतीश सक्सेना , संजय अग्रवाल व अभिनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।