
पांच माह की जुड़वां बेटियों को पटक कर मार डाला..
बेटे की चाह में सिरफिरे बाप ने अपनी पांच माह की जुड़वां बेटियों पटककर मार दिया। ये घटना राजस्थान के सीकर में हुई है। यही नहीं उनके शव पिता अशोक यादव काफी दूर एक प्लाट में गाढ़ आया। पुलिस का कहना है कि पत्नी अनीता से झगड़े के बाद उसने ये क्रूरता की। बेटियों के जन्म होने से ही वह अशांत था। उसे उम्मीद थी कि बेटा होगा, दो बेटियों के होने के बाद से वह क्रूर हो गया था।