चलते ऑटो में सेल्फी ले रहे युवक की पोल से टकराकर मौत

बदायूं। चलते ऑटो में सेल्फी ले रहे युवक का सिर बिजली के पोल से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज निवासी 22 वर्षीय घनश्याम बदायूं में अपने मौसा मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्योरापारवाला निवासी राजवीर के घर रहकर ऑटो चलाता था। बताते हैं कि सोमवार रात कुछ लोगों ने उझानी की रामलीला देखने के लिए घनश्याम का ऑटो बुक किया था। इसके बाद घनश्याम और उसका एक साथी शीनू ऑटो में सवारियों को बैठाकर निकले थे।
बताया जाता है कि बरेली-मथुरा मार्ग पर गांव अब्दुल्लागंज के पास घनश्याम ऑटो से सिर निकालकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा तभी उसका सिर सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। सूचना पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।