केशव के ख़िलाफ़ याचिका स्वीकार


प्रयागराज। बीजेपी के डिप्टी cm केशव मौर्य के खिलाफ़ भाजपा नेता दिवाकर नाथ त्रिपाठी की याचिका sc के दख़ल के बाद hc ने स्वीकार की। आरोप है, फर्जी डिग्री से पांच चुनाव लड़े, पेट्रोल पंप लिया। सुनवाई 6 मई को। मौर्य बोले, अभी जानकारी नहीं।