डॉ पति पर आरोप की बौछार, प्रशासन पर खड़े किए सवाल

डॉ कुमार नीतीश फ़ाइल फोटो

शाहजहांपुर में नवादा इंदेपुर में राधे कुंज कॉलोनी में रह रहीं डॉ दीपिका अग्रवाल ने डाक्टर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं। दो बच्चों की परवरिश कर रहीं दीपिका पति डॉ कुमार नीतीश से परेशान हैं। कई महीनों बाद भी कार्रवाई न होने पर उन्होंने मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। फिलीपींस की एक महिला का ज़िक्र कर पति व ससुर पर दहेज के लिए उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।
शहर के सत्यम होटल में मीडिया से मुखातिब हुईं डॉ दीपिका ने कहा, उनका वर्षों से मानसिक व शारिरिक उत्पीड़ित किया जा रहा है। पति के कारिंदे धमकियां देकर रंगदारी मांगते हैं। दो बार मामले दर्ज़ कराए जा चुके..फ़िर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब भी लागातार दवाब बनाया जा रहा है। शिकायत करो तो सुनवायी नहीं होती…इससे हौसले बुलंद हैं। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन संज्ञान लेकर उनकी मदद करे, जिससे वह सुरक्षित रह सकें। उनको हरदम पति व उनके स्टाफ़ से ख़तरा बना रहता है।