आतंकी हमला देश की एकता पर प्रहार

खत्री महासभा ने आतंकी हमले की निंदा की

अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप (आईकेएमजी) संस्था की शाहजहांपुर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम मैं पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

पदाधिकारियों ने कहा कि यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुस्साहस है। अध्यक्ष रजनी सेठ तथा उपाध्यक्ष पूनम टंडन के अलावा सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा।

इस मौके पर मीडिया प्रभारी रिद्धि बहल, कोषाध्यक्ष पूनम कपूर, कोमल खन्ना, आरती खन्ना, रोली टंडन, नीरू कपूर, डिंपल टंडन, रागिनी खन्ना, रेनू कपूर, तानवी खन्ना, मेघना खन्ना आदि उपस्थित रहे