. ऐसा लगा युद्ध यहीं से शुरू हो गया
#गंगा एक्सप्रेसवे पर ऐतिहासिक एयर शो, भारतीय वायुसेना ने दिखाया दम
# वित्त मंत्री सहित तमाम लोग गंगा एक्सप्रेसवे पर ऐतिहासिक एयर शो के बने साक्षी
#राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस दिखे
जनपद शाहजहाँपुर की तहसील जलालाबाद अंतर्गत ग्राम पीरू के समीप गंगा एक्सप्रेसवे पर स्थित हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना द्वारा एक भव्य एयर शो का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों ने अभ्यास उड़ानें भरकर अपनी युद्ध क्षमता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सहकारिता राज्य मंत्री जेपी.एस. राठौर, एवं भारत सरकार में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद अरुण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा, जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा, तिलहर विद्यायक सलोना कुशवाह, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, ददरौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह पहली बार था जब शाहजहांपुर की धरती पर लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट गूंजी। राष्ट्र की रक्षा की भावना के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों तथा आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने पहुंचे और रोमांच से भरपूर इस दृश्य का आनंद लिया।
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे, जो मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा होगा, का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एक्सप्रेसवे पर स्थित 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी को विशेष रूप से भारतीय वायुसेना के विमानों की लैंडिंग एवं टेक-ऑफ के लिए डिजाइन किया गया है। यह पट्टी आपातकालीन परिस्थितियों में युद्ध एवं आपदा प्रबंधन के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।