सिंगर पवनदीप सड़क हादसे में घायल

#इंडियन आइडल 12 के विनर #पवनदीप राजन की कार का अमरोहा के पास एक्सीडेंट हो गया। इसमें पवनदीप समेत तीन लोग घायल हो गए। चालक व पवन की हालत गंभीर है। उनको नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पवन चंपावत से देहली जा रहे थे। रात ढ़ाई बजे चालक को झपकी आ जाने के कारण कार पीछे से कैंटर में जा घुसी।