एक बाइक सवार चार…आ गई मौत
शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक बाइक पर सवार चार लोग सामने से आ ही वैन से टकरा गए। जबरदस्त भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, एक घायल है। हो गया। हादसे में वैन में सवार दो लोग भी ड्डम तोड़ गए। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुँचे। सोचने वाली बात है शहर में हेलमेट न होने पर चालान करने वाली पुलिस चार-तीन लोगों को नहीं देख पाती।