शादी समारोह के बीच बच्ची को ले गया वहशी

#शाहजहांपुर । मदनापुर इलाके के एक गांव के परिवार में था शादी समारोह था।। एक छह साल की बच्ची को कोई वहशी बहला फुसलाकर ले गया। उसके साथ रेप किया । उसे मारने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह भागी बच्ची ने घर पहुंचीम रोते हुए बच्ची ने बताई घटना बताई तो सब अवाक रह गए । उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पूछताछ की । एसपी बोले कि जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में आरोपी होगा। अभी ये जानकारी नहीं हुई है कि दरिंदा कौन था।