डेढ़ लाख का इनामी बदमाश बुलंदशहर में मार गिराया

बुलंदशहर। पुलिस ने रविवार तड़के डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश (27) को मुठभेड़ में मार गिराया। अनूपशहर, डिबाई, रामघाट और अलीगढ़ के तीन थाना क्षेत्रों में कई वारदात में वांछित राजेश के खिलाफ कुल 58 मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ में अहार थाना प्रभारी यंग बहादुर व मिलाप एसओजी सिपाही आरिफ गोली लगने से घायल हो गए।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रविवार तड़के कोतवाली देहात क्षेत्र के जालखेड़ा गांव के पास हुई मुठभेड़ में गांव सेरिया निवासी बदमाश राजेश के सीने में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। राजेश के खिलाफ बुलंदशहर और अलीगढ़ के थानों में दर्ज मुकदमों में लूट के 15, चोरी के 14 और चार जानलेवा हमले के मुकदमे हैं।