चैनल बदलने से नाराज़ भाई ने की छोटे की हत्या

यूपी के बुलंदशहर में रिश्तों का ख़ून हुआ। टीवी चैनल बदलने के विवाद में को बड़े भाई ने अपने एक साल से छोटे भाई अभिषेक (22) की हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह करीब दस बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के नयागांव में हुई। हैरतअंगेज ये रहा कि हत्या करने के बाद आरोपित घर की छत पर पहुंचा और चाकू को धार देने लगा। पड़ोसियों को शक हुआ तो उसका भाई लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ दिखा। तत्काल उसको पास के अस्पताल ले जाया गया। वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
आरोपित बिट्टू ने पुलिस को बताया कि वह टीवी देख रहा था। इसी दौरान अभिषेक आया और उसने रिमोट लेकर चैनल बदल दिया। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान आवेश में आकर उसने अभिषेक पर चाकू से हमला बोल दिया। जिस वाक़ये घटना हुई मां अनीता मजदूरी करने चली गई थी। घर पर यही दोनों थे।