बदायूं। बिजनौर के हल्दौर महाविद्यालय में हुई अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र अतुल माहेश्वरी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है
प्राचार्य डॉ. गुरुदीप सिंह उप्पल ने इस उपलब्धि पर अतुल को बधाई देते हुए कहा कि होनहार प्रतिभा सम्पन्न बालक ही अपने माता पिता विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। शारीरिक शिक्षा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हल्दौर (बिजनौर) में 19 अक्तूबर को आयोजित की गई थी। छात्र अतुल ने टोटल 200 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता।
संघटक डिग्री कॉलेज सहसवान के छात्र अतुल ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल
