बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने आकाश हत्याकांड का दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। आकाश की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी।
थाना फैजगंज बेहटा पर 16 अक्तूबर को मुरादाबाद जिले के थाना कुंदरकी अंतर्गत गांव नानपुर निवासी विजय पाल ने अपने बेटे आकाश की हत्या की रिपोर्ट फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव बसौमी निवासी चोखेलाल और पान सिंह के खिलाफ लिखाई थी।
अभियुक्तों ने मेहमानी में आए आकाश की 13 अक्तूबर की रात में शराब पिलाने के बाद गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घूर में फावड़े से गड्ढा खोदकर दबा दिया। शव 16 अक्तूबर को बरामद हुआ था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर फावड़ा भी बरामद कर लिया है।