शाहजहांपुर/ हाइवे पर आबकारी की दुकान न हो। मेडिकल स्टोर पर नशे की गोलियां न बिकें। ये निर्देश जिला अधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी सूचना तंत्र बढ़ाये तथा क्षेत्र का भ्रमण भी अवश्य करें। अफीम की खेती करने वाले कृषकों का समय समय पर स्थलीय निरीक्षण कराया जाए। अवैध कच्ची शराब के बनने तथा मिलावटी शराब पर नियमित कार्रवाई होती रहे। जिलाधिकारी ने जिला औषधि अधिकारी को निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोर पर अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर छापे मारकर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नशीली दवाओं के उपयोग न करने के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाए। मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं उत्पाद पर रोक लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों के आसपास बिक्री न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत लगने से बचाया एवं जागरूक किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।