पार्टी के लिए चार हजार नहीं दिए तो फांसी लगाई


लखनऊ में एक दर्दनाक वाकया सामने आया। सीएमएस के एक छात्र ने न्यू ईयर की पार्टी के लिए चार हजार रुपए न मिलने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चे की उम्र 14 साल थी। वह सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। सेक्शन इंजीनियर का बेटा था। उनका परिवार मूल रूप से भागलपुर का रहने वाला है। माँ से पैसे मांगे तो मना कर दिया तो पुनीत ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है।