बोले- स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार ले एक्शन हम कश्मीर में भी सेवा देने को तैयार
शाहजहांपुर। जम्मू के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों को मारे जाने के खिलाफ समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी संघ द्वारा शांति मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
शनिवार को समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी संघ के स्वास्थ्य अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए नगर निगम स्थित शहीद प्रतिमा स्थल पहुँचे। मोमबत्ती जलाकर निर्दोष मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके प्रदेश पदाधिकारी प्रदीप राजपूत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जो कायराना हरकत की गई इसके जवाब में भारत सरकार को तगड़ा झटका देना है। अशोक दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को माकूल जवाब देने का वक्त आ गया है।
संघ के संरक्षक सुदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार को जो भी कदम उठाना है उठाए एक एक स्वास्थ्य कर्मचारी सरकार के साथ है।हम सभी को अगर आपात स्थिति में कश्मीर में भी सेवाएं देनी पड़े तो भी हम देश के लिए तैयार है।
जिला अध्यक्ष वरुण दीप,जिला महामंत्री अंकुर यादव, पंकज अग्निहोत्री, ज़ईम खान, रजनीश कुमार वर्मा, सिद्धार्थ शर्मा ,मयंक मिश्रा अनिल श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, अखिलेश, लवलेश प्रदीप पाल, मैनुअल मसीह, श्वेता मॉरिस, दुर्गा सिंह, गौरी सैंगर,आकांक्षा रस्तोगी, खुशबू, मीनाक्षी, उर्वशी आदि मौजूद रहे।